दे दे थोड़ा प्यार मैया, तेरा क्या घट जायेगा(De De Thoda Pyar Maiya Tera Kya Ghat Jayega)

दे दे थोड़ा प्यार मैया,

तेरा क्या घट जायेगा,

ये बालक भी तर जायेगा,

दे दे थोड़ा प्यार 



दे दिया तुमने,

सबको सहारा माँ,

जो द्वारे आया है,

भर दिया दामन,

उसका खुशी से माँ,

जो अर्जी लाया है,

मुझको देने से,

मुझको देने से खजाना,

कम नही हो जायेगा,

ये बालक भी तर जायेगा

दे दे थोड़ा प्यार ॥


है पुराना माँ,

रिश्ता हमारा जो,

उसे तुम याद करो,

करदे कृपा ओ माँ,

बालक तुम्हारा हूँ,

मेरे सिर पर हाथ धरो,

प्यार का रिश्ता,

प्यार का रिश्ता हमारा,

टूटने ना पायेगा,

ये बालक भी तर जायेगा,

दे दे थोड़ा प्यार ॥


कश्ती मेरी ये माँ,

तेरे हवाले है,

इसे तुम पार करो,

गर दे दिया मुझको,

तूने किनारा माँ,

तो ये विश्वास करो,

ये तेरा दरबार,

ये तेरा दरबार जय जयकारो,

से गूँज जायेगा,

ये बालक भी तर जायेगा,

दे दे थोड़ा प्यार ॥


दे दे थोड़ा प्यार मैया,

तेरा क्या घट जायेगा,

ये बालक भी तर जायेगा,

दे दे थोड़ा प्यार ॥

........................................................................................................
Shri Vishnu Chalisa (श्री विष्णु चालीसा)

विष्णु सुनिए विनय सेवक की चितलाय ।
कीरत कुछ वर्णन करूं दीजै ज्ञान बताय ॥

कुंभ संक्रांति शुभ योग

आत्मा के कारक सूर्य देव हर महीने अपना राशि परिवर्तन करते हैं। सूर्य देव के राशि परिवर्तन करने की तिथि पर संक्रांति मनाई जाती है। इस शुभ अवसर पर गंगा समेत पवित्र नदियों में स्नान-ध्यान किया जाता है।

ओ गंगा तुम, गंगा बहती हो क्यूँ (O Ganga Tum,Ganga Behti Ho Kiyon)

करे हाहाकार निःशब्द सदा
ओ गंगा तुम, गंगा बहती हो क्यूँ?

अपने प्रेमी को मेरे बाबा, इतना भी मजबूर ना कर (Apne Premi Ko Mere Baba Itna Bhi Majboor Na Kar)

अपने प्रेमी को मेरे बाबा,
इतना भी मजबूर ना कर,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने