दे दे थोड़ा प्यार मैया, तेरा क्या घट जायेगा(De De Thoda Pyar Maiya Tera Kya Ghat Jayega)

दे दे थोड़ा प्यार मैया,

तेरा क्या घट जायेगा,

ये बालक भी तर जायेगा,

दे दे थोड़ा प्यार 



दे दिया तुमने,

सबको सहारा माँ,

जो द्वारे आया है,

भर दिया दामन,

उसका खुशी से माँ,

जो अर्जी लाया है,

मुझको देने से,

मुझको देने से खजाना,

कम नही हो जायेगा,

ये बालक भी तर जायेगा

दे दे थोड़ा प्यार ॥


है पुराना माँ,

रिश्ता हमारा जो,

उसे तुम याद करो,

करदे कृपा ओ माँ,

बालक तुम्हारा हूँ,

मेरे सिर पर हाथ धरो,

प्यार का रिश्ता,

प्यार का रिश्ता हमारा,

टूटने ना पायेगा,

ये बालक भी तर जायेगा,

दे दे थोड़ा प्यार ॥


कश्ती मेरी ये माँ,

तेरे हवाले है,

इसे तुम पार करो,

गर दे दिया मुझको,

तूने किनारा माँ,

तो ये विश्वास करो,

ये तेरा दरबार,

ये तेरा दरबार जय जयकारो,

से गूँज जायेगा,

ये बालक भी तर जायेगा,

दे दे थोड़ा प्यार ॥


दे दे थोड़ा प्यार मैया,

तेरा क्या घट जायेगा,

ये बालक भी तर जायेगा,

दे दे थोड़ा प्यार ॥

........................................................................................................
परमेश्वर स्तुति स्तोत्रम् (Parameshvar Stuti Stotram)

त्वमेकः शुद्धोऽसि त्वयि निगमबाह्या मलमयं

ये सारे खेल तुम्हारे है जग कहता खेल नसीबों का: भजन (Ye Sare Khel Tumhare Hain Jag Kahta Khel Naseebo Ka)

ये सारे खेल तुम्हारे है,
जग कहता खेल नसीबों का,

तू शब्दों का दास रे जोगी - भजन (Tu Sabdon Ka Das Re Jogi)

सबदा मारा मर गया,
सबदा छोडियो राज ।

मासिक दुर्गाष्टमी तिथि और शुभ-मुहूर्त

प्रत्येक महीने की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाती है। इस दिन देवी दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है। धार्मिक मत है कि जगत की देवी मां दुर्गा के चरण और शरण में रहने से साधक को सभी प्रकार के सुखों मिलते हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने