देव है ये भोले भक्तो का, खुद भी भोला भाला (Dev Hai Ye Bhole Bhakto Ka Khud Bhi Bhola Bhala)

देव है ये भोले भक्तो का,

खुद भी भोला भाला,

मेरा डमरू वाला,

मेरा डमरू वाला,

शमशानों में भूतो के संग,

इसने डेरा डाला,

मेरा डमरू वाला,

मेरा डमरू वाला ॥


सागर का हुआ जब मंथन,

तब देव असुर सब आए,

सबको था अमृत पीना,

कोई विष ना पीना चाहे,

छोड़ के अमृत शिव शंकर ने,

सारा विष पी डाला,

मेरा डमरू वाला,

मेरा डमरू वाला ॥


तपकर के भागीरथ ने,

गंगा धरती पे उतारी,

कोई रोक ना पाया उसको,

धारा में वेग था भारी,

बांध के अपनी जटा में उसको,

अनहोनी को टाला,

मेरा डमरू वाला,

मेरा डमरू वाला ॥


सावन के महीने में जब,

कावड़ियों की निकले टोली,

हर गली गली में गूंजे,

इसके ही नाम की बोली,

कोई बम बम बोल पुकारे,

कोई कहे बम भोला,

मेरा डमरू वाला,

मेरा डमरू वाला ॥


मेवा मिष्ठानो के हो,

या थाल भरे हो फल के,

भोले तो खुश होते है,

लुटिया भर गंगाजल से,

बेल पत्र और आक धतूरा,

और भंगिया पिने वाला,

मेरा डमरू वाला,

मेरा डमरू वाला ॥


देव है ये भोले भक्तो का,

खुद भी भोला भाला,

मेरा डमरू वाला,

मेरा डमरू वाला,

शमशानों में भूतो के संग,

इसने डेरा डाला,

मेरा डमरू वाला,

मेरा डमरू वाला ॥

........................................................................................................
सबसे पहला मनावा, थाने देवा रा सरदार (Sabse Pahle Manaba Thane Deva Ra Sardar)

सबसे पहला मनावा,
थाने देवा रा सरदार,

छठ पूजा: पहिले पहिल, छठी मईया व्रत तोहार (Chhath Puja: Pahile Pahil Chhathi Maiya)

पहिले पहिल हम कईनी,
छठी मईया व्रत तोहार ।

मेरी शेरावाली मां, बदलती तकदीरे (Meri Sherawali Maa Badalti Takdire)

कभी जल्दी जल्दी,
कभी धीरे धीरे,

मोरी मैय्या की चूनर उड़ी जाए

धीरे चलो री, पवन धीरे - धीरे चलो री।
धीरे चलो री पुरवइया।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने