कन्हैया से नज़रे, मिला के तो देखो (Kanhaiya Se Najare Mila Ke To Dekho)

कन्हैया से नज़रे,

मिला के तो देखो,

सांवरिये से नज़रे,

मिला के तो देखो,

दिलों जान इनपे,

लुटा के तो देखो,

कन्हैया से नज़रें,

मिला के तो देखो ॥


नैनो में इनके,

छुपा कोई जादू,

दिल पे रहेगा,

ना कोई काबू,

जरा पास इनके,

आके तो देखो,

कन्हैया से नज़रें,

मिला के तो देखो ॥


सांवली सूरत,

कैसी ये दमके,

ज्यूँ पूनम का,

चंदा चमके,

चेहरे पे नज़रे,

टिका के तो देखो,

कन्हैया से नज़रें,

मिला के तो देखो ॥


मुरली अधर पे,

यूँ सज रही है,

तान रसीली,

यूँ बज रही है,

मुरली में मन को,

उलझा के देखो,

कन्हैया से नज़रें,

मिला के तो देखो ॥


रह जाए ना,

‘नंदू’ धोखा,

इस जीवन का,

क्या है भरोसा,

बहे प्रेम नदियां,

नहा के तो देखो,

कन्हैया से नज़रें,

मिला के तो देखो ॥


कन्हैया से नज़रे,

मिला के तो देखो,

सांवरिये से नज़रे,

मिला के तो देखो,

दिलों जान इनपे,

लुटा के तो देखो,

कन्हैया से नज़रें,

मिला के तो देखो ॥

........................................................................................................
मेरे बालाजी सरकार मैं तेरा हो जाऊँ (Mere Balaji Sarkar Main Tera Ho Jaun)

शिव शंकर के अवतार,
मेरे बालाजी सरकार,

अंजनी के लाला पे, भरोसा जो होगा (Anjani Ke Lala Pe Bharosa Jo Hoga)

अंजनी के लाला पे,
भरोसा जो होगा,

मकर संक्रांति के 5 विशेष मंत्र

हिंदू धर्म में, सूर्यदेव के राशि परिवर्तन करने की तिथि पर संक्रांति मनाई जाती है। सूर्य देव 14 जनवरी को राशि परिवर्तन करेंगे। इस शुभ अवसर पर मकर संक्रांति पूरे देश में धूम-धाम से मनाई जाएगी।

तुम्हे वंदना तुम्हें वंदना (Tumhe Vandana Tumhe Vandana)

तुम्हे वंदना तुम्हें वंदना,
हे बुद्धि के दाता,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने