कावड़ उठाले ध्यान, शिव का लगा ले (Kawad Utha Le Dhyan Shiv Ka Laga Le)

कावड़ उठाले ध्यान,

शिव का लगाले ॥


दोहा – शिव समान दाता नहीं,

विपत्ति निवारण हार,

लज्जा सब की राखियों,

शिव वर्धा के असवार ॥


कावड़ उठाले ध्यान,

शिव का लगा ले,

भर देंगे झोली भोले,

बिगड़ी बना ले,

हर हर महादेव,

हर हर महादेव ॥


सावन की देखो,

बरसे बदरिया,

लगन लगी भोले से,

रूके ना कांवडिया,

नमः शिवाय ओम,

नमः शिवाय,

हर हर महादेव,

हर कोई बोले बम बम,

के जयकारे,

भर देंगे झोली भोले,

बिगड़ी बना ले,

हर हर महादेव,

हर हर महादेव ॥


कोई लाये कावड़ भर के,

गंगा के जल से,

कोई लाए कावड़ भरके,

यमुना के जल से,

नमः शिवाय ओम,

नमः शिवाय,

हर हर महादेव,

मैं भी अपनी कावर लाया,

चंबल के जल से,

राम तेरी शरण में आया,

फरियाद सुन ले,

भर देंगे झोली भोले,

बिगड़ी बना ले,

हर हर महादेव,

हर हर महादेव ॥


कावड उठा ले ध्यान,

शिव का लगा ले,

भर देंगे झोली भोले,

बिगड़ी बना ले,

हर हर महादेव,

हर हर महादेव ॥

........................................................................................................
सुन राधिका दुलारी में (Sun Radhika Dulari Main)

सुन राधिका दुलारी में,
हूँ द्वार का भिखारी,

तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ(Tera Darbar Humne Sajaya Hai Maa)

तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ,
तुमको बुलाया है माँ,

रामजी की सेना चली (Ram Ji Ki Sena Chali)

हर हर महादेव, हर हर महादेव,
जय भवानी, जय भवानी,

मेरो गोपाल झूले पलना (Mero Gopal Jhule Palna)

मेरो गोपाल झूले पलना,
मदन गोपाल झूले पलना,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने