मीरा दीवानी हो गयी रे (Meera Deewani Ho Gayi Re..)

मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा दीवानी हो गयी ।

मीरा मस्तानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी ॥

शयम रंग में रंगी चुनरिया, हो हो हो हो..

॥ मीरा दीवानी हो गयी रे...॥


राणा की राजधानी छोड़ी लोक लाज सब छोड़ी,

रंग के श्याम रंग में चुनर मीरा जी ने ओडी ।

लोक लाज की नहीं खबरिया, हो ओ ओ..

॥ मीरा दीवानी हो गयी रे...॥


इस दुनिया से प्रीत तोड़के श्यामल रंग चढ़ाया,

साथ सभी का छोड़ दिया और गिरिधर गिरिधर गाया ।

वो तो ऐसी भाई बावरिया, हो ओ ओ..

॥ मीरा दीवानी हो गयी रे...॥


पैरों में वो घुँघरू बाँध के झूमे नाचे गाए,

भई विहरनी श्याम विरहा और ना कोई है भाए ।

वृन्दावन की गयी डगरिया, हो हो हो..

॥ मीरा दीवानी हो गयी रे...॥


लगन लगी तेरे दरश की और ना कोई भाए,

गली गली तोहे ढूंढती ढोले कही ना फिर वो पाए ।

तेरे दर पे बीती उमरिया, हो ओ ओ..

॥ मीरा दीवानी हो गयी रे...॥


मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा दीवानी हो गयी ।

मीरा मस्तानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी ॥

शयम रंग में रंगी चुनरिया, हो हो हो हो..

........................................................................................................
जैसे तुम सीता के राम (Jaise Tum Sita Ke Ram)

जैसे तुम सीता के राम
जैसे लक्ष्मण के सम्मान

मुझे तूने मालिक, बहुत कुछ दिया है (Mujhe Tune Malik Bahut Kuch Diya Hai)

मुझे तूने मालिक,
बहुत कुछ दिया है ।

मैया री एक भाई दे दे (Maiya Ri Ek Bhai Dede)

मैया री एक भाई दे दे दे दे,
ना तो मैं मर जांगी,

राधे पूछ रही तुलसा से(Radhe Pooch Rahi Tulsa Se)

राधे पूछ रही तुलसा से,
तुलसा कहाँ तेरा ससुराल ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने