मुरख बन्दे, क्या है रे जग मे तेरा (Murakh Bande Kya Hai Re Jag Me Tera)

ओ मुरख बन्दे,

क्या है रे जग मे तेरा,

ये तो सब झूठा सपना है,

ये तो सब झूठा सपना है,

क्या तेरा क्या मेरा,

मुरख बन्दे,

क्या है रे जग मे तेरा ॥


कितनी ही माया जोड ले,

कितने हि महल बनाले,

तेरे मरने के बाद सुन,

तेरे ये घर वाले,

दो गज कफ़न उड़ाकर तुझसे,

दो गज कफ़न उड़ाकर तुझसे,

छिन लेगे ये सब तेरा,

मुरख बन्दे, क्या है रे जग मे तेरा ॥


कोटि बंगला कार देख तु,

क्यु इतना इतराता है,

पत्नी ओर बच्चो के बिच तु,

फ़ुला नही समाता है,

चार दिनो कि चान्दनी ये,

चार दिनो कि चान्दनी ये,

फ़िर आयेगा अन्धेरा,

मुरख बन्दे, क्या है रे जग मे तेरा ॥


मुरख अपनी मुक्ती का तु,

जल्दी कर उपाय,

किस दिन किस घडी तेरी ये,

बाह पकड़ ले जाये,

तेरे साथ मे घुम रहा है,

तेरे साथ मे घुम रहा है,

बनकर काल लुटेरा,

मुरख बन्दे, क्या है रे जग मे तेरा ॥


पाप कमाया तुने बहुत अब,

थोड़ा पुण्य कमाले,

कुछ तो समय है अब मानव तु,

राम नाम गुण गाले,

राम नाम से मिट जायेगा,

राम नाम से मिट जायेगा,

जनम मरण का फ़ेरा,

मुरख बन्दे, क्या है रे जग मे तेरा ॥


ओ मुरख बन्दे,

क्या है रे जग मे तेरा,

ये तो सब झूठा सपना है,

ये तो सब झूठा सपना है,

क्या तेरा क्या मेरा,

मुरख बन्दे,

क्या है रे जग मे तेरा ॥

........................................................................................................
मां अन्नपूर्णा को खुश करने के उपाय

धार्मिक मान्यता के अनुसार मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन मां पार्वती माता अन्नपूर्णा के रूप पृथ्वी पर प्रकट हुई थीं। इसलिए हर साल मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा को अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाती है।

माघ के पहले प्रदोष पर कैसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न

इस बार माघ महीने का पहला प्रदोष व्रत, 27 जनवरी, सोमवार के दिन पड़ रहा है। चूंकि यह सोमवार के दिन है, इसलिए इसे सोम प्रदोष व्रत के नाम से भी जाना जाता है।

कलयुग में शिवयुग आया है (Kalyug Mein Shiv Yug Aaya Hai)

कलयुग में शिवयुग आया है,
महादेव ये तेरा रचाया है,

तोरी बगिया में आम की डाल, कोयल बोले कुहू कुहू: भजन (Tori Bagiya Mein Aam Ki Daal Koyal Bole Kuhu Kuhu)

तोरी बगिया में आम की डाल,
कोयल बोले कुहू कुहू ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने