प्रार्थना है यही मेरी हनुमान जी (Prarthana Hai Yahi Meri Hanuman Ji)

प्रार्थना है यही मेरी हनुमान जी,

मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए,

राम सीता का दर्शन कराके मुझे,

मेरे सपने को साकार कर दीजिए,

प्रार्थना हैं यही मेरी हनुमान जी,

मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए ॥


दुःख देते मुझे मेरे ही पाप है,

मेरे मन में है क्या जानते आप है,

आप हर रुप है इसलिए कर कृपा,

मेरी हर एक संकट को हर लिजिए,

प्रार्थना हैं यही मेरी हनुमान जी,

मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए ॥


मैं भावुक तो हूँ पर नहीं भक्त हूँ,

इसी कारण तो विषयों में आसक्त हूँ,

वासना मुक्त कर मेरे मन को प्रभु,

राम सीता की भक्ति से भर दीजिए,

प्रार्थना हैं यही मेरी हनुमान जी,

मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए ॥


तन निरोगी रहे धन भी भरपूर हो,

मन भजन में रहे द्वंद्व दुःख दूर हो,

कर्ज भी न रहे मर्ज भी न रहे,

फर्ज निभता रहे ऐसा वर दीजिए,

प्रार्थना हैं यही मेरी हनुमान जी,

मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए ॥


मैं कथा भी कहूँ तो सियाराम की,

मैं भगति भी करूँ तो सियाराम की,

सृष्टि ‘राजेश’ दिखें सियाराममय,

दास की दृष्टि में वो असर दीजिए,

प्रार्थना हैं यही मेरी हनुमान जी,

मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए ॥


प्रार्थना है यही मेरी हनुमान जी,

मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए,

राम सीता का दर्शन कराके मुझे,

मेरे सपने को साकार कर दीजिए,

प्रार्थना हैं यही मेरी हनुमान जी,

मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए ॥

........................................................................................................
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे(Tera Kisne Kiya Shringar Sanware)

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,
तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे ।

बोला प्रभु से यूँ केवट, यह विनती है सरकार (Bola Prabhu Se Yun Kevat Yah Vinati Hai Sarkar)

बोला प्रभु से यूँ केवट,
यह विनती है सरकार,

मैया जी घर आए (Maiya Ji Ghar Aaye)

मैया जी घर आए,
गौरी माँ, माँ शारदा,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने