रखवाला प्रतिपाला, मेरा लाल लंगोटे वाला (Rakhwala Pratipala Mera Lal Langote Wala)

रखवाला प्रतिपाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला,

कदम कदम पर रक्षा करता,

कदम कदम पर रक्षा करता,

घर घर करे उजाला,

रखवाला प्रतिपाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥


निशदिन तेरा ध्यान लगाऊं,

जपूँ आपकी माला,

धुप दिप नित ज्योत जगाऊँ,

धुप दिप नित ज्योत जगाऊँ,

पड़े ना यम से पाला,

रखवाला प्रति-पाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥


मन मंदिर में वास करो प्रभु,

ओ अंजनी के लाला,

पापों का मेरे नाश करो तूम,

पापों का मेरे नाश करो तूम,

बनके दीनदयाला,

रखवाला प्रति-पाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥


लाल सूरत मेरे मन को मोहे,

शीश पे मुकुट विशाला,

कानन कुण्डल तिलक विशाला,

कानन कुण्डल तिलक विशाला,

गल मोतियन की माला,

रखवाला प्रति-पाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥


राम सिया तेरे मन सोहे,

अजर अमर तेरी माया,

घर घर होवे पूजा तेरी,

घर घर होवे पूजा तेरी,

सिया सुध लाने वाला,

रखवाला प्रति-पाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥


लक्ष्मण मूर्छित पड़े धरणी पर,

वैद्य बुलाकर लाया,

आज्ञा पा संजीवन लाने,

आज्ञा पा संजीवन लाने,

पवन वेग से चाला,

रखवाला प्रति-पाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥


रखवाला प्रतिपाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला,

कदम कदम पर रक्षा करता,

कदम कदम पर रक्षा करता,

घर घर करे उजाला,

रखवाला प्रतिपाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥

........................................................................................................
जम्मू में माँ मात वैष्णो, कलकत्ते में काली (Jammu Mein Maa Maat Vaishno Kalkatte Mein Kali)

जम्मू में माँ मात वैष्णो,
कलकत्ते में काली,

मेरे सिर पर रख दो भोले(Mere Sar Par Rakh Do Bhole)

मेरे सिर पर रख दो भोले,
अपने ये दोनों हाथ,

शनिदेव की पूजा कैसे करें?

हिंदू धर्म में शनिदेव को कर्मफलदाता कहा जाता है। इनके पास व्यक्ति के सभी कर्मों का लेखा-जोखा रहता है और उसी के हिसाब से व्यक्ति को शुभ और अशुभ परिणाम मिलते हैं। ऐसी मान्यता है कि इनकी पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को शनिदोष से छुटकारा मिल जाता है और जीवन में चल रही सभी परेशानियां भी दूर हो जाती है।

मैया मेरी लाज रख ले: भजन (Mata Meri Laaj Rakh Le)

तेरे चरणों में शीश मैं झुकाऊं,
तेरे ही गुण गाऊं,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने