राम नाम को रटने वाले जरा सामने आओ(Ram Naam Ko Ratne Wale Jara Samne Aao)

राम नाम को रटने वाले

जरा सामने आओ तुम,

कौन हो तुम क्या नाम है तुम्हारा

इतना तो बतलाओ तुम,

प्रभु राम का दास हूँ माता

चरणों में प्रणाम मेरा,

पवन पुत्र अंजनी का लाला

हनुमान है नाम मेरा ।


राम नाम को रटने वाले

जरा सामने आओ तुम ।

कैसे है मेरा प्राण नाथ जी

लेने मुझे कब आएँगे,

धरीज रखो हे माता प्रभु

जल्दी तुम्हे ले जाएंगे,

प्यासी-प्यासी इन अंखियो को

कब आकर दर्श दिखाएंगे,

मार के अभिमानी रावन को

माता तुम्हे छुड़ाएंगे ।

राम नाम को रटने वाले

जरा सामने आओ तुम ।


आज्ञा नहीं है मुझे प्रभु की

माता तुम्हें जो ले जाऊं,

व्याकुल मनवा धीर धरे ना

कैसे इसको समझाऊं,

मुझमे शक्ति इतनी माता

मैं बजरंगी कहलाऊँ,

मेरे प्रभु के प्यारे हनुमत

मैं तुम पे वारी जाऊँ ।

राम नाम को रटने वाले

जरा सामने आओ तुम ।


राम नाम को रटने वाले

जरा सामने आओ तुम,

कौन हो तुम क्या नाम है तुम्हारा

इतना तो बतलाऊ तुम,

प्रभु राम का दास हूँ माता

चरणों में प्रणाम मेरा,

पवन पुत्र अनजानी का लाला

हनुमान है नाम मेरा ।


राम नाम को रटने वाले

जरा सामने आओ तुम ।

........................................................................................................
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश - भजन (Veer Hai Gaura Tera Ladla Ganesh)

वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,

बसंत पंचमी कथा

बसंत पंचमी सनातन धर्म का विशेष पर्व है, जिसे माघ महीने में मनाया जाता है। इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा होती है। इस खास दिन पर माता शारदा की पूजा की जाती है और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है।

जय जय देवा जय गणपति देवा (Jai Jai Deva Jai Ganpati Deva)

जय जय देवा जय गणपति देवा,
माता है गौरी पिता महादेवा,

राधिका गोरी से बिरज की छोरी से - बाल लीला (Bal Leela Radhika Gori Se Biraj Ki Chori Se)

राधिका गोरी से बिरज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने