सांवरिया तेरे दीदार ने, दीवाना कर दिया(Sawariya Tere Deedar Ne Deewana Kar Diya)

सांवरिया तेरे दीदार ने,

दीवाना कर दिया,

मुझे दीवाना कर दिया,

कहीं भी लागे ना जिया,

साँवरिया तेरे दीदार ने,

दीवाना कर दिया ॥


साँवली सलोनी छवी,

चित को चुरावे,

मनड़े री डोर खींचे,

जादू सो चलावे,

देखूं जिधर तू ही उधर,

आए है नज़र,

मस्ती में तूने साँवरे,

मस्ताना कर दिया,

साँवरिया तेरे दीदार ने,

दीवाना कर दिया,

मुझे दीवाना कर दिया,

कहीं भी लागे ना जिया,

साँवरिया तेरे दीदार ने,

दीवाना कर दिया ॥


तेरी कृपा से श्याम,

दर ये मिला,

सब कुछ भूल गया,

मैं तेरा हुआ,

दीन दयालू ओ कृपालू,

दिल के सबर,

भक्ति की लौ का सांवरे,

परवाना कर दिया,

साँवरिया तेरे दीदार ने,

दीवाना कर दिया,

मुझे दीवाना कर दिया,

कहीं भी लागे ना जिया,

साँवरिया तेरे दीदार ने,

दीवाना कर दिया ॥


मेरा हाल ए दिल,

ना तुम से छुपा,

कैसे मिलोगे श्याम,

कुछ तो बता,

अंतर्यामी मेरे स्वामी,

राखे सब खबर,

‘विप्लव’ के पीछे साँवरे,

ज़माना कर दिया,

साँवरिया तेरे दीदार ने,

दीवाना कर दिया,

मुझे दीवाना कर दिया,

कहीं भी लागे ना जिया,

साँवरिया तेरे दीदार ने,

दीवाना कर दिया ॥


सांवरिया तेरे दीदार ने,

दीवाना कर दिया,

मुझे दीवाना कर दिया,

कहीं भी लागे ना जिया,

साँवरिया तेरे दीदार ने,

दीवाना कर दिया ॥

........................................................................................................
हे मुरलीधर छलिया मोहन (Hey Muralidhar Chhaliya Mohan)

हे मुरलीधर छलिया मोहन,
हम भी तुमको दिल दे बैठे,

राम नवमी मंत्र जाप

राम नवमी हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जो विशेष रूप से भगवान श्री राम की जयंती के रूप में मनाया जाता है।

नन्द बाबा के अंगना देखो बज रही आज बधाई(Nand Baba Ke Angana Dekho Baj Rahi Aaj Badhai)

नन्द बाबा के अंगना देखो,
बज रही आज बधाई,

मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर करें चालीसा पाठ

मार्गशीर्ष पूर्णिमा इस वर्ष 15 दिसंबर को मनाई जा रही है। यह पर्व हिन्दू धर्म में लक्ष्मीनारायण की पूजा का एक पवित्र और शुभ अवसर है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने