सुनो सुनो एक कहानी सुनो

सुनो सुनो, सुनो सुनो

सुनो सुनो एक कहानी सुनो

सुनो सुनो एक कहानी सुनो


ना राजा की ना रानी की।

ना आग हवा ना पानी की।

ना कृष्णा की ना राधा रानी की।

दूध छलकता है आँचल से हो ओ ओ।

दूध छलकता है आँचल से

आँख से बरसे पानी।

माँ की ममता की है ये कहानी।

सुनो सुनो, सुनो सुनो...


एक भक्त जो दीन हीन था।

कटरे में रहता था।

माँ के गुण गाता था।

माँ के चरण सदा कहता था।


सुनो सुनो सुनो सुनो


एक बार भैरव ने उससे कहा की कल आएंगे।

कई साधुओं सहित तुम्हारे घर खाना खाएंगे।

माँ के भक्त ने सोचा कैसे उनका आदर होगा।

बिन भोजन के साधुजनों का बड़ा निरादर होगा।


सुनो सुनो, सुनो सुनो


माता से विनती की उसने अन्न कहाँ से लाऊँ।

मैं तो खुद भूखा हूँ भोजन कैसे उन्हें खिलाऊँ।

माँ ने कहा तू चिंता मत कर कल तु उन्हें बुलाना।

उनके साथ ये सारा गाँव खाएगा तेरा खाना।


सुनो सुनो, सुनो सुनो


नमन किया उसने माता को आ गया घर बेचारा।

दूजे दिन क्या देखा उसने भरा है सब भंडारा।


सुनो सुनो, सुनो सुनो


उस भैरव ने जिसने ये सारा षडयंत्र रचाया।

कई साधुओं सहित जीमने उसके घर पे आया।

अति शुद्ध भोजन को देख के बोला माँस खिलाओ।

जाओ हमारे लिए कहीं से मदिरा लेकर आओ।


सुनो सुनो, सुनो सुनो


आग बबूला हो गया जब  देखा उसने भंडारा।

क्रोध से भरके जोर से उसने माता को ललकारा।

माँ आई तो उसने कस के माँ के हाथ को पकड़ा।

हाथ छुड़ाके भागी माता देख रहा था कटरा।


अपनी रक्षा की खातिर एक चमत्कार दिखलाया।

वो अस्थान छुपी जहां माता गर्भजून कहलाया।

नौ मास का छुपकर माँ ने वहीं समय गुजारा।

समय हुआ पूरा तब माँ ने भैरव को संहारा।

धड़ से सर को जुदा किया थी ज्वाला माँ के अंदर।

जहां गिरा सर भैरव का वहां बना है भैरव मंदिर।


सुनो सुनो, सुनो सुनो


अपरम्पार है माँ की महिमा जो कटरे में आये।

माँ के दर्शन करके फिर भैरव के मंदिर जाए।


सुनो सुनो सुनो सुनो,

सुनो सुनो सुनो सुनो,

सुनो सुनो एक कहानी सुनो


मां शेरावालिये।

मां ज्योतावालिये।

मां मेहरावालिये।

मां लाटावालिये।...


मां को जानो, मां को मानो मां ही सबकुछ है।

माता से बढ़कर न कुछ भी, मां ही सबकुछ है।...

........................................................................................................
शारदीय नवरात्रि के लिए घट स्थापना कौन से दिन करें, यहां जानें अपने सभी सवालों के जवाब

शारदीय नवरात्रि का आरंभ होने जा रहा है। नौ दिन तक चलने वाले इस महापर्व में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्रि का पहला दिन बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इस दिन घटस्थापना करने का विधान है।

संगीत प्रारंभ पूजा विधि

भारतीय परंपरा में संगीत को आध्यात्मिक और मानसिक उन्नति का साधन माना जाता है। इसलिए जब कोई व्यक्ति संगीत सीखने की शुरुआत करता है, तब वो एक संगीत प्रारंभ पूजा करता है।

कान्हा तेरी कबसे बाट निहारूं - भजन (Kanha Teri Kabse Baat Niharun)

कान्हा तेरी कबसे,
बाट निहारूं,

राम दरबार है जग सारा (Ram Darbar Hai Jag Sara)

राम दरबार है जग सारा,
राम ही तीनो लोक के राजा,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने