आयो नंदगांव से होली खेलन नटवर नंद किशोर (Aayo Gandgaon Se Holi Khelan Natwar Nand Kishor)

आयो नंदगांव से होली खेलन नटवर नंद किशोर ।

आयो नंदगांव से होली खेलन नटवर नंद किशोर ।

नटवर नंद किशोर, आयो छलिया मखन चोर ।

आयो राधे राधे, आयो राधे राधे, आयो राधे राधे

आयो नंदगांव से होली खेलन नटवर नंद किशोर ।


आयो नंदगाँव से होरी खेलन नटवर नन्द किशोर ।

नटवर नन्द किशोर छलिया माखन चोर ।


संग में ग्वाल बाल मस्ताने, रबड़ी टिकिया घोटे छाने।

सजे स्वांग में ढप मनमाने ।

बने सखा पर लगे जनाने ।

भेट गुलाल हाथ पिचकारी, छाए रहे चहुं ओर।


आयो नंदगाँव से होरी खेलन नटवर नन्द किशोर ।

नटवर नन्द किशोर छलिया माखन चोर ।


संघ झांझ ढप ढोल बजावत ।

तरह-तरह की गारी गावत ।

होली है, होली है शोर मचावत ।

अबीर गुलाल उड़ावत लावत भर भर बोर।


आयो राधे राधे, आयो राधे राधे, आयो राधे राधे

आयो नंदगाँव से होरी खेलन नटवर नन्द किशोर ।

नटवर नन्द किशोर छलिया माखन चोर ।


भीखम सखा फाग नहीं पावे ।

पकड़ जनानौ साज सजावे ।

घेर सकल सब नाच नचावे ।

इत में घेरूं गली रंगीली, उत्त साकली खोल।


आयो राधे राधे, आयो राधे राधे, आयो राधे राधे

आयो नंदगाँव से होरी खेलन नटवर नन्द किशोर ।

नटवर नन्द किशोर छलिया माखन चोर ।


यह है नंद गांव के पंडा ।

गाय चरावे बीने कांडा ।

आए लिन्हे ढाल प्रचंडा ।

झंडा छीन लगाओ डंडा, कर देओ भांडा फोड़ ।


आयो राधे राधे, आयो राधे राधे, आयो राधे राधे

आयो नंदगाँव से होरी खेलन नटवर नन्द किशोर ।

नटवर नन्द किशोर छलिया माखन चोर ।


आयो राधे राधे, आयो राधे राधे, आयो राधे राधे

आयो नंदगाँव से होरी खेलन नटवर नन्द किशोर ।

नटवर नन्द किशोर छलिया माखन चोर ।

........................................................................................................
मेरी मैया तू एक बार आजा, दर्श दिखा जा(Meri Maiya Tu Ek Baar Aaja Darsh Dikha Jaa)

मेरी मैया तू एक बार आजा,
हाँ दर्श दिखा जा,

नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे (Namaste Sada Vatsale Matruṛbhume)

नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे
त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोऽहम् ।

जन्मे जन्मे कृष्ण कन्हाई, बधाई दे दे री मैया (Janme Janme Krishna Kanhai Badhai De De Ri Maiya)

जन्मे जन्मे कृष्ण कन्हाई,
बधाई दे दे री मैया,

शिव ही बसे है कण कण में (Shiv Hi Base Hai Kan Kan Mein)

शिव ही बसे है कण कण में,
केदार हो या काशी,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने