अगर श्याम सुन्दर का सहारा ना होता (Agar Shyam Sundar Ka Sahara Na Hota)

अगर श्याम सुन्दर का सहारा ना होता,

तो दुनियाँ में कोई हमारा ना होता ।


जबसे मिली है दया हमको इनकी,

तो राहें बदल दी मेरी जिन्दगी की ।

नजारे करम का इशारा ना होता,

तो दुनियाँ में कोई हमारा ना होता ॥

॥ अगर श्याम सुन्दर का...॥


इन्ही के सहारे जीए जा रहे है,

नाम का अमृत पीए जा रहे हैं ।

मेरा बिगड़ा जीवन संवारा ना होता,

तो दुनियाँ में कोई हमारा ना होता ॥

॥ अगर श्याम सुन्दर का...॥


मेरे श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम,

मेरे श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम ।


कोई नहीं था दुनियाँ में अपना,

कन्हिया से मिलना लगता है सपना ।

कन्हिया ने हमको जो पुकारा ना होता,

तो दुनियाँ में कोई हमारा ना होता ॥

॥ अगर श्याम सुन्दर का...॥


भँवर में थी नैया, दिया है किनारा,

इन्ही की कृपा से चले है गुजारा ।

कृपा भरी दृष्टि से निहारा ना होता,

तो दुनियाँ में कोई हमारा ना होता ॥

॥ अगर श्याम सुन्दर का...॥


अगर श्याम सुन्दर का सहारा ना होता,

तो दुनियाँ में कोई हमारा ना होता ।

........................................................................................................
घनश्याम तुम ना आये, जीवन ये बीता जाये (Ghanshyam Tum Na Aaye Jeevan Ye Beeta Jaye)

घनश्याम तुम ना आये,
जीवन ये बीता जाये ॥

मन मंदिर में राम होना चाहिए: भजन (Maan Mandir Mein Ram Hona Chahiye)

जुबां पे राम का नाम होना चाहिए,
मन मंदिर में राम होना चाहिए,

ऐसा दरबार कहाँ, ऐसा दातार कहाँ (Aisa Darbar Kahan Aisa Datar Kaha)

ऐसा दरबार कहाँ,
ऐसा दातार कहाँ,

फाल्गुन माह कालाष्टमी पूजा विधि

प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। इस दिन भगवान कृष्ण और काल भैरव की पूजा की जाती है। साथ ही उनके निमित्त अष्टमी का व्रत रखा जाता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने