बाबा मुझे ये तो बता कोई इतना भी देता है क्या (Baba Mujhe Ye To Bata Koi Itna Bhi Deta Hai Kya)

बाबा मुझे ये तो बता,

कोई इतना भी देता है क्या,

दिया तूने जितना,

तूने बना दी है औकात,

बाबा थाम के मेरा हाथ,

दिया तूने जितना,

दिया तूने जितना,

बाबा मुझें ये तो बता,

कोई इतना भी देता है क्या,

दिया तूने जितना ॥

जितना मैं परेशां था,

उतना तू मेहरबां था,

हर इक क़दमों का मेरे,

बाबा तू निगेहबाँ था,

आने ना दी कोई आंच,

तूने बना दी मेरी बात,

दिया तूने इतना,

तूने बना दी है औकात,

बाबा थाम के मेरा हाथ,

दिया तूने जितना ॥


जो तुझसे मिला है मुझे,

क्या दे पाऊंगा तुझे,

तूने ही जलाए है,

दीपक जो थे मेरे बुझे,

जीवन में उजाला तू,

मेरा रखवाला तू,

दिया तूने इतना,

तूने बना दी है औकात,

बाबा थाम के मेरा हाथ,

दिया तूने जितना ॥


बाबा है दानी तू,

और मैं अज्ञानी हूँ,

बदले दुनिया सारी,

बाबा ना बदलना तू,

रहे कृपा का सर पे हाथ,

भूलूँ ना कभी मैं ये बात,

दिया तूने इतना,

तूने बना दी है औकात,

बाबा थाम के मेरा हाथ,

दिया तूने जितना ॥


बाबा मुझे ये तो बता,

कोई इतना भी देता है क्या,

दिया तूने जितना,

तूने बना दी है औकात,

बाबा थाम के मेरा हाथ,

दिया तूने जितना,

दिया तूने जितना,

बाबा मुझें ये तो बता,

कोई इतना भी देता है क्या,

दिया तूने जितना ॥


........................................................................................................
जयति तेऽधिकं जन्मना (Jayati Te Dhikam Janmana)

जयति तेऽधिकं जन्मना व्रजः
श्रयत इन्दिरा शश्वदत्र हि ।

कृपा मिलेगी श्री राम जी की(Kirpa Milegi Shri Ramji Ki)

किरपा मिलेगी श्री राम जी की,
भक्ति करो, भक्ति करो,

तू जब जब हमको बुलाये हम दौडे आये - भजन (Tu Jab Jab Humko Bulaye Hum Dode Aaye)

तेरे भवन के अजब नज़ारे,
तेरे गूँज रहे जयकारे,

तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो (Prayer Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho )

तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो ।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने