हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम (Hum Sab Bolenge Happy Birthday To You Shyam)

रंगी गुब्बारो से मंडप सजाया है,

मिशरी मावे का एक केक मंगाया है,

इसको चखेगा श्याम तू तू तू तू,

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू,

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,

भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ॥


एक बरस पूरा हुआ इंतज़ार का

आया है जन्मदिन मदन मुरार का,

भादो की अष्टमी है मौसम बहार का,

सपना हुआ है पूरा दिल बेकरार का,

अब कैसे चुप मैं रहु रहु रहु रहु,

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू,

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,

भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ॥


तोहफा तुम्हारे लिए कुछ भी ना लाए है,

दर्शन दिखाते रहना कहने यह आए है,

प्राण हुमारा है तू ओह रे साँवरिया

तुमको लग जाए श्याम मेरी उमरियाँ

इसके सिवा और क्या तुझको दूं दूं दूं दूं,

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू,

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,

भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ॥


दुनियाँ दीवानी तेरे पीछे तो मेला है,

इस जब मैं श्याम तेरा ‘लक्खा’ अकेला है

मुझसे निभाते रहना बस अपनी यारी को,

भूल ना जाना श्याम अपने बिहारी को,

और समझाऊं ज्यादा क्यों क्यों क्यों क्यों,

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू,

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,

भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ॥


रंगी गुब्बारो से मंडप सजाया है,

मिशरी मावे का एक केक मंगाया है,

इसको चखेगा श्याम तू तू तू तू,

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू,

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,

भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ॥

........................................................................................................
छठी माई के घटिया पे (Chhati Mai Ke Ghatiya Pe)

छठी माई के घटिया पे,
आजन बाजन,

जय गणेश गणनाथ दयानिधि (Jai Ganesh Gananath Dayanidhi)

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥

ये सारे खेल तुम्हारे है जग कहता खेल नसीबों का: भजन (Ye Sare Khel Tumhare Hain Jag Kahta Khel Naseebo Ka)

ये सारे खेल तुम्हारे है,
जग कहता खेल नसीबों का,

भोले भोले रट ले जोगनी (Bhole Bhole Rat Le Jogani)

भोले भोले रट ले जोगनी,
शिव ही बेड़ा पार करे,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने