जब जब मन मेरा घबराए(Jab Jab Man Mera Ghabraye)

जब मन मेरा घबराए,

कोई राह नज़र ना आये,

ये हाथ पकड़ कर मेरा,

मुझे मंज़िल तक ले जाये,

ये बाबा तो मेरा रखवाला है,

मुझे पल पल संभाला हैं ॥


कोई भी पास नहीं था,

तब ये ही साथ खड़ा था

मुझ दीन हीन कि खातिर,

दीनो का नाथ लड़ा था,

मेरे सिर पे हाथ फिराया,

मुझे अपने गले लगाया,

मैं हर दम साथ हूँ तेरे,

मुझको एहसास कराया,

ये बाबा तो मेरा रखवाला है,

मुझे पल पल संभाला हैं ॥


दर्दो को सहते सहते,

कितना मैं टूट गया था,

रो रो कर इन आँखों का,

हर आंसू सूख गया था,

मेरे श्याम ने मुझे निहारा,

दुःख मेट दिया है सारा,

अब इसके भरोसे छोड़ा,

मैंने ये जीवन सारा,

ये बाबा तो मेरा रखवाला है,

मुझे पल पल संभाला हैं ॥


मेरे मन के उपवन का,

मेरा श्याम बना है माली,

इनकी शीतल छाया में,

महकी हैं डाली डाली,

‘आनंद’ का फूल खिलाया,

जीवन मधुबन है बनाया,

अपनी किरपा का अमृत,

मुझ पर है खूब लुटाया,

ये बाबा तो मेरा रखवाला है,

मुझे पल पल संभाला हैं ॥


अंतिम अरदास यही है,

मेरे श्याम का ही हो जाऊं,

गोदी में श्याम प्रभु की,

मैं सर रख कर सो जाऊं,

मुझे देख श्याम मुस्काये,

मेरी रूह चैन तब पाए,

फिर ‘तरूण’ श्याम मस्ती में,

लेकर इकतारा गाये,

ये बाबा तो मेरा रखवाला है,

मुझे पल पल संभाला हैं ॥


जब मन मेरा घबराए,

कोई राह नज़र न आये,

ये हाथ पकड़ कर मेरा,

मुझे मंज़िल तक ले जाये,

ये बाबा तो मेरा रखवाला है,

मुझे पल पल संभाला हैं ॥

........................................................................................................
तू शब्दों का दास रे जोगी - भजन (Tu Sabdon Ka Das Re Jogi)

सबदा मारा मर गया,
सबदा छोडियो राज ।

डम डम डमरू बजाए मेरा जोगी (Dam Dam Damru Bajaye Mera Jogi)

डम डम डमरू बजाए मेरा जोगी,
जाने कैसी माया रचाए मेरा जोगी,

ॐ मंगलम ओमकार मंगलम - शिव धुन (Om Mangalam Omkar Mangalam)

ॐ मंगलम ओमकार मंगलम
[ ॐ मंगलम ओमकार मंगलम ]

वाक् देवी हे कलामयी हे सुबुद्धि सुकामिनी (Vak Devi He Kalamayee He Buddhi Sukamini)

वाक् देवी हे कलामयी
हे सुबुद्धि सुकामिनी

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने