जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल (Jai Ho Jai Ho Teri Maa Yashoda Ke Lal)

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी,

त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी,

तेरा कलयुग में आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥


जब लगे पाप धरती पे बढ़ने तभी,

आके दुष्टो को तुमने संहारा तभी,

राम बनकर के मारे रावण को कभी,

प्राण कंस के हरना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी मां यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥


जब लगे तुम सखाओ के संग खेलने,

आ गए देव सारे ये पल देखने,

गेंद जाकर गिरी कालियादेह में,

नाग नथकर के आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी मां यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥


आज तेरा मनाए हम जन्मोदिवस,

सबकी आँखों में तुम ही बसे हो प्रभु,

आके दीदार दे दो घडी के लिए,

तेरा पल भर को आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी मां यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥


जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी,

त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी,

तेरा कलयुग में आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥

........................................................................................................
श्री शीतला माता चालीसा (Shri Shitala Mata Chalisa)

जय जय माता शीतला, तुमहिं धरै जो ध्यान ।
होय विमल शीतल हृदय, विकसै बुद्धी बल ज्ञान ॥

ओ लागी लागी रे प्रीत, थासु सांवरिया सरकार (O Lagi Lagi Re Preet Thasu Sawariya Sarkar)

ओ लागी लागी रे प्रीत,
थासु सांवरिया सरकार,

होलाष्टक में ये कार्य कर बचें धन हानि से

होलाष्टक की तिथि माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से पूर्णिमा तक होती है। यह समय पुराणिक कथाओं के अनुसार महत्वपूर्ण माना जाता है I

सबसे पहला मनावा, थाने देवा रा सरदार (Sabse Pahle Manaba Thane Deva Ra Sardar)

सबसे पहला मनावा,
थाने देवा रा सरदार,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने