जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल (Jai Ho Jai Ho Teri Maa Yashoda Ke Lal)

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी,

त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी,

तेरा कलयुग में आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥


जब लगे पाप धरती पे बढ़ने तभी,

आके दुष्टो को तुमने संहारा तभी,

राम बनकर के मारे रावण को कभी,

प्राण कंस के हरना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी मां यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥


जब लगे तुम सखाओ के संग खेलने,

आ गए देव सारे ये पल देखने,

गेंद जाकर गिरी कालियादेह में,

नाग नथकर के आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी मां यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥


आज तेरा मनाए हम जन्मोदिवस,

सबकी आँखों में तुम ही बसे हो प्रभु,

आके दीदार दे दो घडी के लिए,

तेरा पल भर को आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी मां यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥


जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी,

त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी,

तेरा कलयुग में आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥

........................................................................................................
फाल्गुन अमावस्या 2025 मुहूर्त और पूजा विधि

हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का बहुत अधिक महत्व होता है। फाल्गुन माह में आने वाली अमावस्या तिथि को फाल्गुन अमावस्या कहा जाता है। यह दिन अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कर्म करने के लिए शुभ माना जाता है। लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं।

माँ रेवा: थारो पानी निर्मल (Maa Rewa: Tharo Pani Nirmal)

माँ रेवा थारो पानी निर्मल,
खलखल बहतो जायो रे..

रचा है श्रष्टि को जिस प्रभु ने (Racha Hai Srishti Ko Jis Prabhu Ne)

रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,

प्रभु जी तुम चंदन हम पानी (Prabhuji Tum Chandan Hum Pani)

प्रभु जी तुम चंदन हम पानी,
जाकी अंग-अंग बास समानी,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने