कन्हैया दौडा आएगा (Kanhaiya Dauda Aayega)

अपने भगत की,

आँख में आँसू,

देख ना पाएगा,

जब जब भी श्याम दिवानों के,

सर पे संकट मंडराएगा,

कन्हैया दौड़ा आएगा,

अपने भगतों के लिए,

कुछ भी कर जाएगा,

कन्हैया दौडा आएगा ॥


जब दूर सवेरा हो,

घनघोर अंधेरा हो,

मेरे श्याम की आस लगाए जा,

तू छोड़ दे नैया को,

बस श्याम भरोसे पर,

बस श्याम नाम गुण गाये जा,

बनकर के माझी साँवरिया,

भव सागर पार करायेगा,

कन्हैया दौडा आएगा

कन्हैया दौडा आएगा ॥


हर एक मुसीबत ही,

खुद हल हो जाएगी,

जब मोरछड़ी लहरायेगा,

गोदी में बैठाकर के,

सीने से लगाकर के,

तेरे सिर पर हाथ फिरायेगा,

जितने भी अश्क बहे तेरे,

हर एक का मोल चुकाएगा,

कन्हैया दौडा आएगा

कन्हैया दौडा आएगा ॥


विश्वास की डोरी को,

तू थाम ले कस कर के,

बाँका ना होगा बाल तेरा,

साये सा ‘तरुण’ तेरे,

संग चलता जाएगा,

ये बनकर के रखवाल तेरा,

संकट पे संकट बनकर के,

मेरा श्याम स्वयं चढ़ जाएगा,

कन्हैया दौडा आएगा

कन्हैया दौडा आएगा ॥


अपने भगत की,

आँख में आँसू,

देख ना पाएगा,

जब जब भी श्याम दिवानों के,

सर पे संकट मंडराएगा,

कन्हैया दौड़ा आएगा,

अपने भगतों के लिए,

कुछ भी कर जाएगा,

कन्हैया दौडा आएगा ॥

........................................................................................................
वृंदावन जाने को जी चाहता है (Vrindavan Jane Ko Jee Chahta Hai)

वृंदावन जाने को जी चाहता है,
राधे राधे गाने को जी चाहता है ।

बिनती सुनिए नाथ हमारी - भजन (Bhajan: Binati Suniye Nath Hamari)

गोपाल गोकुल वल्लभी,
प्रिय गोप गोसुत वल्लभम,

जम्मू में माँ मात वैष्णो, कलकत्ते में काली (Jammu Mein Maa Maat Vaishno Kalkatte Mein Kali)

जम्मू में माँ मात वैष्णो,
कलकत्ते में काली,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने