कन्हैया हर घडी मुझको, तुम्हारी याद आती है - भजन (Kanhaiya Har Ghadi Mujhko Tumhari Yaad Aati Hai )

कन्हैया हर घडी मुझको,

तुम्हारी याद आती है,

मुझे मोहन रुलाती है,

तुम्हारी याद आती है,

मुझे मोहन रुलाती है,

तुम्हारी याद आती है ॥


तुम्हारी याद में मोहन,

ना हमको नींद आती है,

ये दुनिया की चमक प्यारे,

हमें भी ना सुहाती है,

मेरे दिल से मेरे मोहन,

सदा इतनी सी आती है,

कन्हैया की हूँ मैं जोगन,

मुझे इतना बताती है,

तुझे हरदम बुलाती है,

तुम्हारी याद आती है,

मुझे मोहन रुलाती है,

तुम्हारी याद आती है ॥


जो कुछ भी था दिया तुमने,

वही तुमको चढ़ाते है,

है मेरी आँख में आंसू,

यही तुमको दिखाते है,

भगत की आँख में आंसू,

ना मोहन देख पाते है,

तेरी उल्फत के बिंदु है,

यही तुमको बताते है,

मुझे हरदम जलाती है,

तुम्हारी याद आती है,

मुझे मोहन रुलाती है,

तुम्हारी याद आती है ॥


दया कर दो मेरे मोहन,

तुम्ही दाता कहाते हो,

नैनो में नीर है मेरे,

मुझे तुम क्यूँ रुलाते हो,

चले आओ मेरे मोहन,

तड़प अब सह ना पाई है,

मेरे जीवन की सांसो ने,

तुम्हारी महिमा गाई है,

‘यश’ को दर खिंच लाती है,

तुम्हारी याद आती है,

मुझे मोहन रुलाती है,

तुम्हारी याद आती है ॥


कन्हैया हर घडी मुझको,

तुम्हारी याद आती है,

तुम्हारी याद आती है,

मुझे मोहन रुलाती है,

तुम्हारी याद आती है,

मुझे मोहन रुलाती है,

तुम्हारी याद आती है ॥

........................................................................................................
हमारे साथ श्री रघुनाथ, तो किस बात की चिंता (Hamare Sath Shri Raghunath Too Kis Baat Ki Chinta)

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो
किस बात की चिंता ।

छम छम नाचे हनुमान, बजे रे पग पैजनिया (Cham Cham Nache Hanuman Baje Re Pag Paijaniya)

छम छम नाचे हनुमान,
बजे रे पग पैजनिया,

शिवलिंग पर जल चढ़ाने की कथा

सनातन धर्म में भगवान शिव को सुख-सौभाग्य, सत्य और आस्था का प्रतीक माना जाता है। इनकी पूजा करने से व्यक्ति को सभी प्रकार के भय से मुक्ति मिल सकती है।

ओ शेरावाली माँ, क्या खेल रचाया है (O Sherawali Maa Kya Khel Rachaya Hai)

ओ शेरावाली माँ,
क्या खेल रचाया है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने