कन्हैया मेरी लाज रखना: भजन (Kanhaiya Meri Laaj Rakhna)

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


जीवन सफ़र में जब भी मैं हारूँ,

तब मैं कन्हैया तुमको पुकारूँ,

बनके साथी दौड़े चले आना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


दिल रो रहा है लब मुस्कुराएँ,

तू सब जानता है तुझे क्या बतायें,

क्या हक़ीक़त है क्या है फसाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


मोह माया का लोभ ना देना,

मुझको झूठा रोब ना देना,

मेरे ऐबो से मुझको बचाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


झूठे भरोसे दुनिया दिलाए,

वक़्त पे कोई काम ना आए,

माधव रुक ना जाना करके बहाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥

........................................................................................................
झूलेलाल जयंती 2025 कब है

चेटीचंड, सिंधी समुदाय के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है। यह पर्व चैत्र शुक्ल द्वितीया को मनाया जाता है, जिसे सिंधी नववर्ष की शुरुआत भी माना जाता है।

मैया री एक भाई दे दे (Maiya Ri Ek Bhai Dede)

मैया री एक भाई दे दे दे दे,
ना तो मैं मर जांगी,

बिनती सुनिए नाथ हमारी - भजन (Bhajan: Binati Suniye Nath Hamari)

गोपाल गोकुल वल्लभी,
प्रिय गोप गोसुत वल्लभम,

देव गुरु बृहस्पति की पूजा विधि?

हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन किसी न किसी देवता को समर्पित है। उसी प्रकार, गुरुवार का दिन देवताओं के गुरु बृहस्पति देव का दिन होता है। मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से बृहस्पति की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने