कन्हैया मेरी लाज रखना: भजन (Kanhaiya Meri Laaj Rakhna)

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


जीवन सफ़र में जब भी मैं हारूँ,

तब मैं कन्हैया तुमको पुकारूँ,

बनके साथी दौड़े चले आना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


दिल रो रहा है लब मुस्कुराएँ,

तू सब जानता है तुझे क्या बतायें,

क्या हक़ीक़त है क्या है फसाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


मोह माया का लोभ ना देना,

मुझको झूठा रोब ना देना,

मेरे ऐबो से मुझको बचाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


झूठे भरोसे दुनिया दिलाए,

वक़्त पे कोई काम ना आए,

माधव रुक ना जाना करके बहाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥

........................................................................................................
मंगलवार व्रत कथा और महत्व

सनातन हिंदू धर्म में हनुमान जी को पराक्रम, साहस और भक्ति का देवता माना गया है। इनकी पूजा हेतु मंगलवार का दिन विशेष रूप से शुभ माना जाता है।

जय श्री राम, हंसराज रघुवंशी द्वारा (Jai Shree Ram By Hansraj Raghuwanshi)

रघुपति राघव राजा राम
पतित पावन सीता राम

मां अम्बे गौरी जी की आरती (Maa Ambe Gauri Ji Ki Aarti)

जय अम्बे गौरी,मैया जय श्यामा गौरी।
तुमको निशिदिन ध्यावत,हरि ब्रह्मा शिवरी॥

राम आ गए, धन्य भाग्य शबरी हर्षाए(Ram Aa Gaye Dhanya Bhagya Sabari Harshaye)

राम आ गए,
धन्य भाग्य शबरी हर्षाए ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने