कन्हैया मेरी लाज रखना: भजन (Kanhaiya Meri Laaj Rakhna)

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


जीवन सफ़र में जब भी मैं हारूँ,

तब मैं कन्हैया तुमको पुकारूँ,

बनके साथी दौड़े चले आना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


दिल रो रहा है लब मुस्कुराएँ,

तू सब जानता है तुझे क्या बतायें,

क्या हक़ीक़त है क्या है फसाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


मोह माया का लोभ ना देना,

मुझको झूठा रोब ना देना,

मेरे ऐबो से मुझको बचाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


झूठे भरोसे दुनिया दिलाए,

वक़्त पे कोई काम ना आए,

माधव रुक ना जाना करके बहाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥

........................................................................................................
मैया तेरे नवराते हैं, मैं तो नाचू छम छमा छम (Maiya Tere Navratre Hai Mai To Nachu Cham Cham)

मैया तेरे नवराते हैं,
मैं तो नाचू छम छमा छम,

घुमतड़ा घर आवो, ओ म्हारा प्यारा गजानन (Ghumta Ghar Aao Mhara Pyara Gajanan)

घुमतड़ा घर आवो,
ओ म्हारा प्यारा गजानन,

शिव के रूप में आप विराजें, भोला शंकर नाथ जी (Shiv Ke Roop Mein Aap Viraje Bhola Shankar Nath Ji)

शिव के रूप में आप विराजे,
भोला शंकर नाथ जी ॥

माखन खा गयो माखनचोर(Makhan Kha Gayo Makhan Chor)

नटखट नटखट नंदकिशोर,
माखन खा गयो माखनचोर,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने