कन्हैया मेरी लाज रखना: भजन (Kanhaiya Meri Laaj Rakhna)

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


जीवन सफ़र में जब भी मैं हारूँ,

तब मैं कन्हैया तुमको पुकारूँ,

बनके साथी दौड़े चले आना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


दिल रो रहा है लब मुस्कुराएँ,

तू सब जानता है तुझे क्या बतायें,

क्या हक़ीक़त है क्या है फसाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


मोह माया का लोभ ना देना,

मुझको झूठा रोब ना देना,

मेरे ऐबो से मुझको बचाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


झूठे भरोसे दुनिया दिलाए,

वक़्त पे कोई काम ना आए,

माधव रुक ना जाना करके बहाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥

........................................................................................................
फागण को महीनो, लिख दीन्यो बाबा जी के नाम (Fagan Ko Mahino Likh Dino Baba Ji Ke Naam)

फागण को महीनो,
लिख दीन्यो बाबा जी के नाम,

विवाह पंचमी के शुभ संयोग

विवाह पंचमी का त्योहार भगवान राम और माता सीता के विवाह के पावन अवसर के रूप में मनाया जाता है। लोग इस दिन वैवाहिक जीवन में शांति के लिए भगवान राम और माता सीता की पूजा करते है।

चटक मटक चटकीली चाल, और ये घुंघर वाला बाल (Chatak Matak Chatkili Chaal Aur Ye Ghunghar Wala Baal)

चटक मटक चटकीली चाल,
और ये घुंघर वाला बाल,

स्कंद षष्ठी व्रत की पौराणिक कथा

स्कंद षष्ठी व्रत भगवान कार्तिकेय जिन्हें मुरुगन, सुब्रमण्यम और स्कंद के नाम से भी जाना जाता है उनकी पूजा को समर्पित है। यह व्रत मुख्यतः दक्षिण भारत में मनाया जाता है। भगवान कार्तिकेय को युद्ध और शक्ति के देवता के रूप में पूजते हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने