रास कुन्जन में ठहरायो (Raas Kunjan Me Thahrayo)

रास कुन्जन में ठहरायो,

रास मधुबन में ठररायो,

सखियाँ जोवे बाँट,

साँवरो अब तक नहीं आयो

रास कुंजन में ठहरायो ॥


राधा सोच करे मन माहीं,

कोई बिलमायों,

कुण जाने, कितगयो सांवरो,

अब तक नहीं आयों ॥


रास कुन्जन में ठहरायो,

रास मधुबन में ठररायो,

सखियाँ जोवे बाँट,

साँवरो अब तक नहीं आयो

रास कुंजन में ठहरायो ॥


इतने में तो बाजी बांसुरी,

मधुबन धरणायो,

डाल-डाल और पात-पात पर,

श्याम नजर आयों ॥


रास कुन्जन में ठहरायो,

रास मधुबन में ठररायो,

सखियाँ जोवे बाँट,

साँवरो अब तक नहीं आयो

रास कुंजन में ठहरायो ॥


कोई ल्यायो लाल मंजीरा,

कोई डफ ल्यायों,

दे दे ताली नाची रे,

राधिका ऐसो रंग छायो ॥


रास कुन्जन में ठहरायो,

रास मधुबन में ठररायो,

सखियाँ जोवे बाँट,

साँवरो अब तक नहीं आयो

रास कुंजन में ठहरायो ॥


जो सुख को ब्रह्मा शिव तरसे,

गोपी जन पायो,

गोपी मण्डल ऊग्यारे चन्द्रमा,

वो भी शरमायो ॥


रास कुन्जन में ठहरायो,

रास मधुबन में ठररायो,

सखियाँ जोवे बाँट,

साँवरो अब तक नहीं आयो

रास कुंजन में ठहरायो ॥

........................................................................................................
मुखड़ा देख ले प्राणी, जरा दर्पण में (Mukhda Dekh Le Prani, Jara Darpan Main)

मुखड़ा देख ले प्राणी,
जरा दर्पण में हो,

जगमग हुईं अयोध्या नगरी, सन्त करें गुणगान (Jagmag Hui Ayodhya Nagari Sant Kare Gungan)

जगमग हुई अयोध्या नगरी,
रतन सिंहासन राम विराजें,

जय गणेश जय मेरें देवा (Jai Ganesh Jai Mere Deva)

वक्रतुण्ड महाकाय,
सूर्यकोटि समप्रभ,

मरना है तो एक बार मरो (Marna Hai Too Ek Bar Maro)

मरना है तो एक बार मरो,
फिर चौरासी में पड़ना क्या,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने