तेरो लाल यशोदा छल गयो री(Tero Laal Yashoda Chhal Gayo Ri)

तेरो लाल यशोदा छल गयो री,

मेरो माखन चुराकर बदल गयो री ॥


मैंने चोरी से इसे मटकी उठाते देखा,

आप खाते हुए औरो को खिलाते देखा,

नाचकर घूमकर कुछ नीचे गिराते देखा,

माल चोरी का इसे खूब लुटाते देखा,

माल चोरी का इसे खूब लुटाते देखा,

मेरे मुँह पर भी माखन मल गयो री,

तेरो लाल यशोदा छल गयो री ॥


हाथ आता ही नहीं दूर दूर रहता है,

चोर है चोर ये चोरी में चूर रहता है,

चोरी कर के भी सदा बेकसूर रहता है,

सर पे शैतानी का इसके फितूर रहता है,

सर पे शैतानी का इसके फितूर रहता है,

मेरे माखन की मटकी उड़ल गयो री,

तेरो लाल यशोदा छल गयो री ॥


हसकर मांगता है और कभी रोता है,

अपने हाथो से दही आप ही बिलोता है,

ये दिन पे दिन भला क्यों इतना हटी होता है,

न दो तो धुल में ही लौटता और सोता है,

न दो तो धुल में ही लौटता और सोता है,

मेरो आँचल पकड़कर मचल गयो री,

तेरो लाल यशोदा छल गयो री ॥


इसे समझा दे यशोदा ये तेरा बेटा है,

चोर ग्वालो का एक ये ही चोर नेता है,

मार पड़ती है इन्हे और ये मजा लेता है,

इसके बदले में जरा बंशी बजा देता है,

इसके बदले में जरा बंशी बजा देता है,

‘जया’ ‘मोती’ कान्हा की शरण गयो री,

तेरो लाल यशोदा छल गयो री ॥


तेरो लाल यशोदा छल गयो री,

मेरो माखन चुराकर बदल गयो री ॥

........................................................................................................
ॐ नमः शिवाय मंत्र का रहस्य

महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो भगवान शिव की पूजा और आराधना के लिए मनाया जाता है। यह त्योहार हर साल फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है।

राम ना मिलेगे हनुमान के बिना (Ram Na Milege Hanuman Ke Bina)

पार ना लगोगे श्री राम के बिना,
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना।

मकर संक्रांति पर खिचड़ी क्यों बनती है

मकर संक्रांति का त्योहार आगामी 14 जनवरी को है। देश के कई हिस्सों में इसे खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है। खिचड़ी के चावल से चंद्रमा और शुक्र की शांति संबंधित है।

मत्स्य द्वादशी पर कैसे करें विष्णु पूजा

त्स्य द्वादशी पर सही तरीके से पूजा करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और वे प्रसन्न होते हैं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने