है हारें का सहारा श्याम (Hai Haare Ka Sahara Shyam)

है हारे का सहारा श्याम,

लखदातार है तू ॥


दोहा – कलयुग के सच्चे देव तुम्ही,

साँचा तेरा दरबार,

भक्तों का बेड़ा पार करे,

मेरा श्याम धणी सरकार ॥


है हारे का सहारा श्याम,

लखदातार है तू,

है तीन बाण धारी,

है तीन बाण धारी,

लीले सवार तू,

हैं हारे का सहारा श्याम,

लखदातार है तू ॥


पांडवो के कुल में तुमने,

जन्म ले लिया,

श्री कृष्णा को शीश का,

दान दे दिया,

वीर बर्बरीक बना श्री श्याम,

तू सरकार है,

हैं हारे का सहारा श्याम,

लखदातार है तू,

है तीन बाण धारी,

है तीन बाण धारी,

लीले सवार तू ॥


अहिलवती के लाल तूने,

कमाल कर दिया,

जो भी शरण में आया,

मालामाल कर दिया,

हारे का तू सहारा,

सुनता पुकार है,

हैं हारे का सहारा श्याम,

लखदातार है तू,

है तीन बाण धारी,

है तीन बाण धारी,

लीले सवार तू ॥


घर घर में तेरी चर्चा,

तेरी ऊंची शान है,

कलयुग में खाटू वाला,

जग में महान है,

दिल में बिठाके ‘दिलबर’,

को निहारता रहूं,

हैं हारे का सहारा श्याम,

लखदातार है तू,

है तीन बाण धारी,

है तीन बाण धारी,

लीले सवार तू ॥


है हारें का सहारा श्याम,

लखदातार है तू,

है तीन बाण धारी,

है तीन बाण धारी,

लीले सवार तू,

हैं हारे का सहारा श्याम,

लखदातार है तू ॥

........................................................................................................
मेरे बाबा तुझे किसने सजाया, दिल गया हार सांवरे (Mere Baba Tujhe Kisne Sajaya Dil Gaya Haar Sanware)

मेरे बाबा तुझे किसने सजाया,
दिल गया हार सांवरे,

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे(Tera Kisne Kiya Shringar Sanware)

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,
तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे ।

हनुमान जयंती मुहूर्त और पूजा-विधि

हनुमान जी का जन्मोत्सव हर वर्ष चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। उनकी कृपा से व्यक्ति को सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है। अभिजीत मुहूर्त में पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।

पार करो मेरा बेडा भवानी - नवरात्रि भजन (Paar Karo Mera Beda Bhavani)

पार करो मेरा बेडा भवानी,
पार करो मेरा बेडा।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने