खाटू वाला खुद खाटू से, तेरे लिए आएगा(Khatu Wala Khud Khatu Se Tere Liye Aayega)

खाटू वाला खुद खाटू से,

तेरे लिए आएगा,

मोरछड़ी ले लीले चढ़के,

संग ख़ुशी लाएगा,

खाटू वाला खुद खाटू से,

तेरे लिए आएगा ॥


तुझको तो बस इतना करना,

श्याम से नेह लगाना है,

दीन दुखी निर्बल का हरदम,

तुझको साथ निभाना है,

तुझपे अपना प्रेम लुटाने,

तेरे लिए आएगा,

मोरछड़ी ले लीले चढ़के,

संग ख़ुशी लाएगा,

खाटू वाला खुद खाटू से,

तेरे लिए आएगा ॥


दुनिया वाले क्या कहते है,

उसपे ना तू विचार कर,

श्याम के आगे करके समर्पण,

जो भी मिले स्वीकार कर,

हार के खुद को तुझको जिताने,

तेरे लिए आएगा,

मोरछड़ी ले लीले चढ़के,

संग ख़ुशी लाएगा,

खाटू वाला खुद खाटू से,

तेरे लिए आएगा ॥


जितनी भी उलझन है ‘मोहित’,

श्याम उसे हल कर देगा,

पापों से मुक्ति देकर के,

जीवन सफल ये कर देगा,

केवट बनकर पार लगाने,

तेरे लिए आएगा,

मोरछड़ी ले लीले चढ़के,

संग ख़ुशी लाएगा,

खाटू वाला खुद खाटू से,

तेरे लिए आएगा ॥


खाटू वाला खुद खाटू से,

तेरे लिए आएगा,

मोरछड़ी ले लीले चढ़के,

संग ख़ुशी लाएगा,

खाटू वाला खुद खाटू से,

तेरे लिए आएगा ॥

........................................................................................................
झूले पलना में कृष्ण कन्हैया(Jhule Palna Mein Krishna Kanhaiya)

झूले पलना में कृष्ण कन्हैया,
बधाई बाजे गोकुल में,

सोमवती अमावस्या पर पितृ चालीसा का पाठ

साल 2024 की पौष माह की अमावस्या सोमवार, 30 दिसंबर को पड़ रही है। यह साल 2024 की आखिरी अमावस्या होने वाली है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर भगवान शिव की पूजा का विधान है।

चैत्र अमावस्या मुहूर्त और तिथि

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र अमावस्य को बहुत महत्वपूर्ण तिथि मानी जाती है। यह हिंदू नववर्ष की शुरुआत के एक दिन पहले मनाई जाती है।

दर्श अमावस्या पूजा विधि

हिंदू धर्म में दर्श अमावस्या का विशेष महत्व है, जो पितरों की शांति और मोक्ष की प्राप्ति के लिए समर्पित मानी जाती है। इस दिन पितरों की पूजा करना, तर्पण देना और धूप देना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने