लाज रखो हे कृष्ण मुरारी (Laaj Rakho Hey Krishna Murari)

लाज रखो हे कृष्ण मुरारी,

हे गिरधारी हे बनवारी,

हे गिरधारी हे बनवारी,

लाज रखों हे कृष्ण मुरारी ॥


कहता है खुद को बलशाली,

कहता है खुद को बलशाली,

खिंच रहा,

खिंच रहा अबला की साड़ी,

लाज रखों हे कृष्ण मुरारी,

हे गिरधारी हे बनवारी,

हे गिरधारी हे बनवारी,

लाज रखों हे कृष्ण मुरारी ॥


मैं समझी थी एक है अंधा,

मैं समझी थी एक है अंधा,

यहाँ तो अंधी,

यहाँ तो अंधी सभा है सारी,

लाज रखों हे कृष्ण मुरारी,

हे गिरधारी हे बनवारी,

हे गिरधारी हे बनवारी,

लाज रखों हे कृष्ण मुरारी ॥


अब मैं आस करूँ कहो किस पर,

अब मैं आस करूँ कहो किस पर,

सबके सब,

सबके सब बैठे है जुआरी,

लाज रखों हे कृष्ण मुरारी,

हे गिरधारी हे बनवारी,

हे गिरधारी हे बनवारी,

लाज रखों हे कृष्ण मुरारी ॥


सर निचे करके बैठे है,

सर निचे करके बैठे है,

वही गदा वही,

वही गदा वही गांडीव धारी,

लाज रखों हे कृष्ण मुरारी,

हे गिरधारी हे बनवारी,

हे गिरधारी हे बनवारी,

लाज रखों हे कृष्ण मुरारी ॥

BhaktiBharat Lyrics


लाज रखो हे कृष्ण मुरारी,

हे गिरधारी हे बनवारी,

हे गिरधारी हे बनवारी,

लाज रखों हे कृष्ण मुरारी ॥

........................................................................................................
श्री विन्धेश्वरी चालीसा (Shri Vindheshwari Chalisa)

नमो नमो विन्ध्येश्वरी, नमो नमो जगदम्ब ।
सन्तजनों के काज में, करती नहीं विलम्ब ॥

डम डम डम डमरू वाला, शिव मेरा भोला भाला (Dam Dam Dam Damru Wala Shiv Mera Bhola Bhala)

डम डम डम डमरू वाला,
शिव मेरा भोला भाला,

श्याम तोपे रंग डाँरू: होली भजन (Shyam Tope Rang Daaru)

नेक आगे आ,
श्याम तोपे रंग डारुं,

बिल्व निमंत्रण 2024: दुर्गा पूजा के पहले देवी मां को आमंत्रित करने के लिए किया जाता है ये अनुष्ठान

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। नौ दिन के इस महापर्व में मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने