म्हारा खाटू वाला श्याम(Mhara Khatu Wala Shyam, Mhara Neele Shyam)

म्हारा खाटू वाला श्याम,

ओ म्हारा लीले वाला श्याम,

सिद्ध श्री शुभ ओपमा थाने,

पावा ढोक प्रणाम जी,

समाचार एक पंच जो थासु,

बहुत जरुरी काम जी,

म्हारा खाटु वाला श्याम,

ओ म्हारा लीले वाला श्याम ॥


घणा मान स्यु लिख्यो आज थारो,

उत्सव एक मनाणो है,

थोड़ो लिख्यो घणो समझोगा,

थाने निश्चय आणो है,

म्हारा खाटु वाला श्याम,

ओ म्हारा लीले वाला श्याम ॥


सगळा साथ मिल घणा चाव स्यु,

नित की मंगल गावे है,

और बात सब ठीक ठाक पर,

थारी याद सतावे है,

म्हारा खाटु वाला श्याम,

ओ म्हारा लीले वाला श्याम ॥


सेवक थारा घणा उनमना,

था बिन बहुत उदास जी,

जी में हो तो करो कलेवा,

आकर म्हारे पास जी,

म्हारा खाटु वाला श्याम,

ओ म्हारा लीले वाला श्याम ॥


भूल चूक सब माफ़ करो,

म्हणे बैगा दर्शन दीजो जी,

दास बिहारी के नैणा में,

हरदम बैठ्या रीझो जी,

म्हारा खाटु वाला श्याम,

ओ म्हारा लीले वाला श्याम ॥


म्हारा खाटू वाला श्याम,

ओ म्हारा लीले वाला श्याम,

सिद्ध श्री शुभ ओपमा थाने,

पावा ढोक प्रणाम जी,

समाचार एक पंच जो थासु,

बहुत जरुरी काम जी,

म्हारा खाटु वाला श्याम,

ओ म्हारा लीले वाला श्याम ॥

........................................................................................................
बालाजी ने ध्याले तू: भजन (Balaji Ne Dhyale Tu)

मंगलवार शनिवार,
बालाजी ने ध्याले तू,

तेरे नाम का दीवाना, तेरे द्वार पे आ गया है: भजन (Tere Naam Ka Diwana Tere Dwar Pe Aa Gaya Hai)

तेरे नाम का दीवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है,

ऐसा है सेवक श्री राम का (Aisa Hai Sewak Shree Ram Ka)

सेवा में गुजरे,
वक्त हनुमान का,

पत राखो गौरी के लाल, हम तेरी शरण आये (Pat Rakho Gauri Ke Lal Hum Teri Sharan Aaye)

पत राखो गौरी के लाल,
हम तेरी शरण आये ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने