बांके बिहारी मुझको देना सहारा (Banke Bihari Mujhko Dena Sahara)

बांके बिहारी मुझे देना सहारा,

कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा॥


तेरे सिवा दिल में समाए ना कोई,

लगन का यह दीपक भुजाये ना कोई,

तू ही मेरी कस्ती तू ही है किनारा,

कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।

॥ बांके बिहारी मुझे देना सहारा...॥


तेरे रास्ते से हटाती है दुनिया,

इशारों से मुझको भूलती है दुनिया,

देखो ना हरगिज मैं दुनिया का इशारा

कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।

॥ बांके बिहारी मुझे देना सहारा...॥


तेरे नाम का गान गाता रहूं मैं,

सुबह शाम तुझको रिझाता रहूं मैं,

तेरा नाम मुझको है प्राणों से प्यारा,

कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।

॥ बांके बिहारी मुझे देना सहारा...॥


बड़ी भूल की जो मैं दुनिया में आया,

मूल भी खोया और ब्याज भी खोया,

दुनिया में मुझको ना भेजो ना दोबरा

कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।

॥ बांके बिहारी मुझे देना सहारा...॥


बांके बिहारी मुझे देना सहारा,

कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा॥

........................................................................................................
मैं तो अपने मोहन की प्यारी (Me Too Apne Mohan Ki Pyari, Sajan Mero Girdhari)

मैं तो अपने मोहन की प्यारी,
सजन मेरो गिरधारी,

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए (Kishori Kuch Aisa Intazam Ho Jaye)

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए ।
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए ।

बड़ी देर भई नंदलाला (Badi Der Bhai Nandlala)

बड़ी देर भई नंदलाला,
तेरी राह तके बृजबाला ।

कावड़ियां ले चल गंग की धार (Kawadiya Le Chal Gang Ki Dhar)

कावड़िया ले चल गंग की धार ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने