बोल राधे, बोल राधे (Bol Radhey, Bol Radhey)

पूछते हो कैसे

पूछते हो कैसे

चले आएँगे मुरारी

कौनसी सुनाए धुन

लगे उन्हे प्यारी


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


पूछते हो कैसे

चले आएँगे मुरारी

कौनसी सुनाए धुन

लगे उन्हे प्यारी


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


कण कण में बसे गोपाला

वृंदावन का नंदलाला


राधा के प्रेम में, बाँधा है

इस जग का पालनहारा


पावन प्रेम के धागे

पावन प्रेम के धागे


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे


यशोदा माँ के घर में

है श्यामसुंदर का बसेरा


यशोदा मैया के आँगन में

खेले कृष्ण-कन्हैया


यशोदा माँ के घर में

है श्यामसुंदर का बसेरा


बरसाने की गलियो में

राधा के प्रेम का डेरा


लगन प्रीत की है लगी

कान्हा जो प्रेम में भागे


बोल राधे, बोल राधे

चले आएँगे मुरारी

बोल राधे

........................................................................................................
जहाँ राम की चर्चा होती, आता बजरंग बाला (Jahan Ram Ki Charcha Hoti Aata Bajrang Bala)

जहाँ राम की चर्चा होती,
आता बजरंग बाला,

बाबा का दरबार सुहाना लगता है (Baba Ka Darbar Suhana Lagta Hai)

बाबा का दरबार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ॥

तेरे चरणों में सर को, झुकाता रहूं(Tere Charno Mein Sir Ko Jhukata Rahu)

तेरे चरणों में सर को,
झुकाता रहूं,

महाकाल नाम जपिये, झूठा झमेला (Mahakal Naam Japiye Jutha Jhamela)

महाकाल नाम जपिये,
झूठा झमेला झूठा झमेला,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने