देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ(Dena Ho To Dijiye Janam Janam Ka Sath)

देना हो तो दीजिए,

जनम जनम का साथ ।

अब तो कृपा कर दीजिए,

जनम जनम का साथ ।

मेरे सर पर रख बनवारी,

अपने दोनों यह हाथ ॥


देने वाले श्याम प्रभु से,

धन और दौलत क्या मांगे ।

श्याम प्रभु से मांगे तो फिर,

नाम और इज्ज़त क्या मांगे ।

मेरे जीवन में अब कर दे,

तू कृपा की बरसात ॥


देना हो तो दीजिए,

जनम जनम का साथ ॥


श्याम तेरे चरणों की धूलि,

धन दौलत से महंगी है ।

एक नज़र कृपा की बाबा,

नाम इज्ज़त से महंगी है ।

मेरे दिल की तम्मना यही है,

करूँ सेवा तेरी दिन रात ॥


देना हो तो दीजिए,

जनम जनम का साथ ॥


झुलस रहें है गम की धुप में,

प्यार की छईया कर दे तू ।

बिन माझी के नाव चले ना,

अब पतवार पकड़ ले तू ।

मेरा रास्ता रौशन कर दे,

छायी अन्धिआरी रात ॥


देना हो तो दीजिए,

जनम जनम का साथ ॥


सुना है हमने शरणागत को,

अपने गले लगाते हो ।

ऐसा हमने क्या माँगा जो,

देने से घबराते हो ।

चाहे जैसे रख बनवारी,

बस होती रहे मुलाक़ात ॥


देना हो तो दीजिए,

जनम जनम का साथ ॥


देने वाले श्याम प्रभु से,

धन और दौलत क्या मांगे ।

श्याम प्रभु से मांगे तो फिर,

नाम और इज्ज़त क्या मांगे ।

मेरे जीवन में अब कर दे,

तू कृपा की बरसात ॥

........................................................................................................
छठ पूजा विधि

छठ पूजा एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो सूर्य देव और छठी मैया की पूजा के लिए मनाया जाता है। यह त्योहार पूरे भारत में मनाया जाता है लेकिन बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में इसका विशेष महत्व है।

परदे में बैठे, यूँ ना मुस्कुराइये (Parde Me Bethe Bethe Yun Na Muskuraiye)

परदे में बैठे-बैठे,
यूँ ना मुस्कुराइये,

ऊँ शिव गोरक्ष योगी - प्रार्थना (Om Jai Gauraksh Yogi - Prarthana)

ऊँ शिव गोरक्ष योगी
गंगे हर-नर्मदे हर, जटाशङ़्करी हर ऊँ नमो पार्वती पतये हर,

बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ (Beta Bulaye Jhat Daudi Chali Aaye Maa)

मैं नही जानू पूजा तेरी,
पर तू ना करना मैया देरी,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने