कलयुग का देव निराला मेरा श्याम है खाटू वाला - भजन (Kalyug Ka Dev Nirala Mera Shyam Hai Khatu Wala)

कलयुग का देव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला,

कदम कदम पर रक्षा करता,

भक्तो का रखवाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


इनके होते किसी भगत की,

होगी कभी भी हार नही,

खुद का मान, भले घट जाए,

भगत का घटे स्वीकार नही,

अपने भगत की खातिर इसने,

क्या से क्या कर डाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


सच्चे मन से जिसने इनको,

आँसू भेंट चढ़ाए है,

सिंहासन हिल जाता इनका,

पल में दौड़े आए है,

आँसू के बदले खुशियो से,

दामन है भर डाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


कलीकाल में करे हुकूमत,

मेरा खाटू वाला श्याम,

पांडव कुल के, अवतारी को,

मेरा लाखों लाख प्रणाम,

हंसते हंसते श्री कृष्ण को,

शीश दान दे डाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


श्याम कह रहा इनके बस में,

कुछ भी नही असंभव है,

मोरछड़ी से, प्राण बचाए,

होते देखा संभव है,

बड़े बड़े संकट को इसने,

हाथ से अपने टाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


कलयुग का देव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला,

कदम कदम पर रक्षा करता,

भक्तो का रखवाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥

........................................................................................................
ग्रहण से बदलेगी 3 राशियों की किस्मत

इस बार होली 14 मार्च 2025 को एक खास खगोलीय संयोग के साथ मनाई जाएगी। इस दिन न केवल साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा, बल्कि ग्रहों के राजा सूर्य का मीन राशि में गोचर भी होगा।

होलिका दहन शुभ समय और भद्रा का साया

होली फेस्टिवल होलिका दहन के एक दिन बाद मनाया जाता है। हिंदू धर्म में इसका विशेष अर्थ है। बता दें कि होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, और कई लोग होलिका दहन को छोटी होली के नाम से भी जानते है।

कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं (Bhajan: Kalyug Mein Sidh Ho Dev Tumhin Hanuman)

कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं,
हनुमान तुम्हारा क्या कहना ।

रामचंद्र कह गये सिया से (Ramchandra Keh Gaye Siya Se)

रामचंद्र कह गये सिया से,
हे रामचंद्र कह गये सिया से,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने