कौन सी ने मार दियो री टोना (Koun Si Ne Maar Diyo Ri Tona)

कौन सी ने मार दियो री टोना

के मेरो मचले ओ श्याम सलोना


कौन सी ने मार दियो री टोना

के मेरो मचले ओ श्याम सलोना

के मेरो मचले ओ श्याम सलोना

के मेरो मचले ओ श्याम सलोना


कौन सी ने मार दियो री टोना

के मेरो मचले ओ श्याम सलोना


भूल गयी मेने दियो ना

या के माथे बीच डिठौना

रोये ओये रुदन करे मेरो वारो

एजी तोड़ दियो है खिलौना


दूध ना पीवे लाला

दही ना खावे

दूध ना पीवे लाला

दही ना खावे

खावे ना माखन लौना

रोय रोय रुदन करे मेरो वारो

दिए सब फोड़ खिलौना

के कौन सी ने मार दियो री टोना

के मेरो मचले ओ श्याम सलोना


भूल गयी मैंने कियो ना

माथे बीच टीका

न्हावे ना धोवे

सुध बिसराव

आँख ना खोले मेरा छोना

के कौन सी ने मार दियो री टोना

के मेरो मचले ओ श्याम सलोना


पहले समझायो मैंने लाल को

इन सखियों संग नाचो ना

या ग्वालिन की नजरबुरी है

बर्जयो ते मानो ना

के कौन सी ने मार दियो री टोना

के मेरो मचले ओ श्याम सलोना


बोली ललिता

और विशाखा,

यशोदा मैया बात सुनो ना

राई नोन वारो लाल पे,

और धर दियो बीच डिठौना

के कौन सी ने मार दियो री टोना

के मेरो मचले ओ श्याम सलोना


करो उतरो देदई* धूनी

यशोदा बिलम# करो ना

नैना खुल गए मनमोहन के

मुस्काए मन मोहना

के कौन सी ने मार दियो री टोना

के मेरो मचले ओ श्याम सलोना


कौन सी ने मार दियो री टोना

के मेरो मचले ओ श्याम सलोना


कौन सी ने मार दियो री टोना

के मेरो मचले ओ श्याम सलोना

........................................................................................................
पहली बार गणगौर व्रत कैसे करें

गणगौर व्रत हिंदू धर्म में महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। यह व्रत मुख्य रूप से भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित होता है, इसे विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए करती हैं।

जय जय जननी श्री गणेश की (Jai Jai Janani Shri Ganesh ki)

जय जय जननी श्री गणेश की
जय जय जननी श्री गणेश की

दुर्गा अष्टमी क्यों मनाई जाती है

मासिक दुर्गा अष्टमी हर माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन जो भी साधक मां दुर्गा की पूरी श्रद्धा और लगन से व्रत करता है। मां उन सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।

सोना चांदी हिरे मोती - भजन (Sona Chandi Heera Moti)

सोना चांदी हिरे मोती,
रंगले बंगले महल चौबारे ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने