कौन सी ने मार दियो री टोना (Koun Si Ne Maar Diyo Ri Tona)

कौन सी ने मार दियो री टोना

के मेरो मचले ओ श्याम सलोना


कौन सी ने मार दियो री टोना

के मेरो मचले ओ श्याम सलोना

के मेरो मचले ओ श्याम सलोना

के मेरो मचले ओ श्याम सलोना


कौन सी ने मार दियो री टोना

के मेरो मचले ओ श्याम सलोना


भूल गयी मेने दियो ना

या के माथे बीच डिठौना

रोये ओये रुदन करे मेरो वारो

एजी तोड़ दियो है खिलौना


दूध ना पीवे लाला

दही ना खावे

दूध ना पीवे लाला

दही ना खावे

खावे ना माखन लौना

रोय रोय रुदन करे मेरो वारो

दिए सब फोड़ खिलौना

के कौन सी ने मार दियो री टोना

के मेरो मचले ओ श्याम सलोना


भूल गयी मैंने कियो ना

माथे बीच टीका

न्हावे ना धोवे

सुध बिसराव

आँख ना खोले मेरा छोना

के कौन सी ने मार दियो री टोना

के मेरो मचले ओ श्याम सलोना


पहले समझायो मैंने लाल को

इन सखियों संग नाचो ना

या ग्वालिन की नजरबुरी है

बर्जयो ते मानो ना

के कौन सी ने मार दियो री टोना

के मेरो मचले ओ श्याम सलोना


बोली ललिता

और विशाखा,

यशोदा मैया बात सुनो ना

राई नोन वारो लाल पे,

और धर दियो बीच डिठौना

के कौन सी ने मार दियो री टोना

के मेरो मचले ओ श्याम सलोना


करो उतरो देदई* धूनी

यशोदा बिलम# करो ना

नैना खुल गए मनमोहन के

मुस्काए मन मोहना

के कौन सी ने मार दियो री टोना

के मेरो मचले ओ श्याम सलोना


कौन सी ने मार दियो री टोना

के मेरो मचले ओ श्याम सलोना


कौन सी ने मार दियो री टोना

के मेरो मचले ओ श्याम सलोना

........................................................................................................
आना मदन गोपाल, हमारे घर कीर्तन में (Aana Madan Gopal, Hamare Ghar Kirtan Me)

आना मदन गोपाल,
हमारे घर कीर्तन में,

जानकी स्तुति - भई प्रगट कुमारी (Janaki Stuti - Bhai Pragat Kumari)

भई प्रगट कुमारी
भूमि-विदारी

होली रे होली बरसाने की होली (Holi Re Holi Barsane Ki Holi)

राधा कृष्ण ने मिल कर खेली बरसाने की होली,
संग किशन के ग्वाल सखा है सखियाँ राधा टोली,

चित्रगुप्त भगवान की पूजा कैसे करें?

भगवान चित्रगुप्त हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण देवता हैं। उन्हें कर्मों का लेखाकार माना जाता है। वे सभी मनुष्यों के अच्छे और बुरे कर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं और मृत्यु के बाद व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने