इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना(Itni Kirpa Sanware Banaye Rakhna)

इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना,

मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,

इतनी किरपा सांवरे ॥


मैं तेरा तू मेरा बाबा,

मैं राजी तू राजी,

तेरे नाम पे लिख दी मैंने,

इस जीवन की बाजी,

लाज तुम्हारे हाथ है बचाए रखना,

लाज तुम्हारे हाथ है बचाए रखना,

मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,

इतनी किरपा सांवरे ॥


हाथ जोड़ मैं करूँ प्रार्थना,

भूल कभी ना जाना,

तेरे दर पे बना रहे बस,

मेरा आना जाना,

दिन पे दिन ये सिलसिला बढ़ाये रखना,

दिन पे दिन ये सिलसिला बढ़ाये रखना,

मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,

इतनी किरपा सांवरे ॥


तेरे प्रेमियों में मन लगता,

और कही ना लागे,

फीका फीका ये जग सारा,

भजन भाव के आगे,

भजनों की इस भूख को जगाए रखना,

भजनों की इस भूख को जगाए रखना,

मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,

इतनी किरपा सांवरे ॥


जनम जनम तक तेरा मेरा,

साथ कभी ना छूटे,

टूट जाए साँसों की लड़िया,

तार कभी ना टूटे,

गोदी में इस ‘बिन्नू’ को बिठाए रखना,

गोदी में इस ‘बिन्नू’ को बिठाए रखना,

मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,

इतनी किरपा सांवरे ॥


इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना,

मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,

इतनी किरपा सांवरे ॥

........................................................................................................
उलझ मत दिल बहारो में 2 (Ulajh Mat Dil Bharo Me -2)

उलझ मत दिल बहारो में बहारो का भरोसा क्या,
सहारे छुट जाते है सहरो का बरोसा क्या

कर प्रणाम तेरे चरणों में - प्रार्थना (Kar Pranam Tere Charno Me: Morning Prarthana)

कर प्रणाम तेरे चरणों में लगता हूं अब तेरे काज ।
पालन करने को आज्ञा तब मैं नियुक्त होता हूं आज ॥

ईश्वर को जान बन्दे, मालिक तेरा वही है(Ishwar Ko Jaan Bande Malik Tera Wahi Hai)

ईश्वर को जान बन्दे,
मालिक तेरा वही है,

जिस ओर नजर फेरूं दादी, चहुँ ओर नजारा तेरा है (Jis Aur Nazar Ferun Dadi Chahun Aur Nazara Tera Hai)

जिस ओर नजर फेरूं दादी,
चहुँ ओर नजारा तेरा है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने