मेरी लाज बचा लो(Meri Laaj Bacha Lo)

कन्हैया आजा, आजा बंसी बजैया

हारे के साथी कहाते हो श्याम

हारे के साथी कहाते हो श्याम

मेरी लाज क्यों ना बचते हो श्याम

हारे के साथी कहाते हो श्याम

मेरी लाज क्यों ना बचते हो श्याम

सुना हमने बिगड़ी बनाते हो श्याम

सुना हमने बिगड़ी बनाते हो श्याम

मेरी लाज क्यों ना बचते हो श्याम

हारे के साथी कहाते हो श्याम

मेरी लाज क्यों ना बचते हो श्याम

साथ निभाते हो सदा तुम गरीबो का

थामते हो हाथ सदा बदनसीबों का

नाव है मेरी सांवरे भंवर

मांझी ना कोई मेरा हमसफ़र

अश्क भी हमारे कहते हैं ये ही श्याम

हारे के साथी कहाते हो श्याम

मेरी लाज क्यों ना बचते हो श्याम


भीलनी के बेर भी आये थे खाने

द्रौपदी का चीर भी आये थे बढ़ाने

ऐसी क्या कमी मेरे प्यार में

बीते ज़िन्दगी इंतज़ार में

दिल में अब हमारे उठते ये ही सवाल

हारे के साथी कहाते हो श्याम

मेरी लाज क्यों ना बचते हो श्याम


सोइ है तक़दीर भी हँसता है ज़माना

हर कदम पे लड़खड़ाए तेरा दीवाना

कह रहा मोहित आ जाओ गोपाल

मुश्किलों में है आज तेरा लाल

बात मेरी रखने आते क्यों नहीं श्याम

हारे के साथी कहाते हो श्याम

मेरी लाज क्यों ना बचते हो श्याम


हारे के साथी कहाते हो श्याम

मेरी लाज क्यों ना बचते हो श्याम

सुना हमने बिगड़ी बनाते हो श्याम

सुना हमने बिगड़ी बनाते हो श्याम

मेरी लाज क्यों ना बचते हो श्याम

हारे के साथी कहाते हो श्याम

मेरी लाज क्यों ना बचते हो श्याम

........................................................................................................
पहिले पहिल हम कईनी

पहिले पहिल हम कईनी,
छठी मईया व्रत तोहर,

अंजनी के लाल तुमको, मेरा प्रणाम हो (Anjani Ke Lal Tumko Mera Pranam Ho)

अंजनी के लाल तुमको,
मेरा प्रणाम हो,

कान्हा तेरी मुरली की, जो धुन बज जाए (Kanha Teri Murli Ki Jo Dhun Baj Jaaye)

कान्हा तेरी मुरली की,
जो धुन बज जाए,

नवरात्रि में कलश स्थापना कैसे करें

कलश स्थापना को शुभता और मंगल का प्रतीक माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, कलश में जल को ब्रह्मांड की सभी सकारात्मक ऊर्जाओं का स्रोत माना गया है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने